5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस पर किया था हमला

बिजनौर में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ रामगंगा खादर क्षेत्र के गांव चौहड़वाला में दबिश के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एक ही परिवार के दस सदस्यों को नामजद किया गया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को दबोच लिया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। 


एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि रविवार को गांव चौहड़वाला में दबिश देने गई पुलिस टीम पर बलविंदर और उसके परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस जीप में तोड़फोड़ कर दी थी। हमले में प्रभारी निरीक्षक कृपाशंकर सक्सेना, दरोगा प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, आरक्षी हेमंत कुमार, शिवकुमार, पूनम तोमर, जीप चालक महेश कुमार घायल हुए। दरोगा प्रदीप कुमार बेहोश हो गए थे और उनके दो दांत भी टूट गए। मामले में पुलिस ने बलविंदर उर्फ बिल्लू, गज्जन सिंह व बिट्टू उर्फ बलराम, काला सिंह, जज सिंह उर्फ जयकिशन, सुखविंदर कौर, मिंद्रोबाई, सीमा कौर, कमलजीत कौर, परमजीत कौर और पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। 

बता दें कि पुलिस ने मुख्य आरोपी बलविंदर, जज सिंह उर्फ जयकिशन, काला सिंह, उसकी पत्नी मिंद्रोबाई, बलवंत की पत्नी सुखविंदर कौर को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से तीन सरिये, लाठी, डंडे और 35 लीटर अवैध शराब बरामद की है।